You can Download छुट्टी पत्र Questions and Answers Pdf, Notes, Summary Class 8 Hindi Karnataka State Board Solutions to help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.

छुट्टी पत्र Questions and Answers, Notes, Summary

I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

प्रश्न 1.
छुट्टी पत्र कौन लिख रहा है?
उत्तरः
छुट्टी पत्र सुधा लिख रही है।

प्रश्न 2.
सुधा छुट्टी पत्र किसको लिख रही है?
उत्तरः
सुधा छुट्टी पत्र कक्षा अध्यापक को लिख रही है।

प्रश्न 3.
सुधा कितने दिनों की छुट्टी माँग रही है?
उत्तर:
सुधा तीन दिनों की छुट्टी माँग रही है।

प्रश्न 4.
सुधा क्यों छुट्टी माँग रही है?
उत्तर:
सुधा अपने भाई की शादी में भाग लेने के लिए छुट्टी माँग रही है।

॥. मान लीजिए कि आपकी तबीयत ठीक नहीं है। यही कारण देकर चार दिनों की छुट्टी माँगते हुए अपने
प्रधानाध्यापक को छुट्टी पत्र लिखिए।

उत्तर :

दिनांक: 25-05-2017
स्थल : चिक्कबल्लापुर

प्रेषक,

प्रतिमा, आर.
आठवी कक्षा
सरकारी प्रौढ़शाला
चिक्कबल्लापुर – 562106

सेवा में,

प्रधानाध्यापक
सरकारी प्रौढ़शाला
चिक्कबल्लापुर – 562106

आदरणीय महोदय,
विषय : चार दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना
आठवीं कक्षा की छात्रा प्रतिमा, आपसे निवेदन करती हूँ कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। बहुत बुखार और खाँसी से तड़प रही हैं। डाक्टर की सलाह के अनुसार मुझे आराम लेने की ज़रूरत है। इसलिए 25-052017 से 28-05-2017 तक चार दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें ।
सधन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी छात्रा,
प्रतिमा आर

पोषक के हस्ताक्षर
अभिभावक के हस्ताक्षर

III. नीचे लिखे छुट्टी पत्र को क्रमानुसार लिखिए :

उपर्युक्त विषय के संबंध में आपसे निवेदन है कि दि 01-10-17 से दि : 06-10-17 तक मेरे भाई की। शादी में भाग लेने के लिए बेंगलूरु जा रही हैं, इसलिए मैं विद्यालय नहीं आ सकती। अतः आपसे प्रार्थना करती हैं कि इन छ: दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें।

प्रेषक,
आठवीं कक्षा,
मैसूरु – 10

प्रधानाध्यापक, सरकारी हाईस्कूल,
सरकारी हाईस्कूल,
मैसूरु – 10

आदरणीय महोदय,
दिनांक : 30-09-17

आपकी आज्ञाकारी छात्रा,
सुधा
विषय : छुट्टी के लिए प्रार्थना हेतु।
अभिभावक के हस्ताक्षर
उत्तर :

छुट्टी पत्र

प्रेषक,
दिनांक : 30-09-17
सुधा
आठवीं कक्षा,
सरकारी हाईस्कूल,
मैसूरु – 10

सेवा में
प्रधानाध्यापक,
सरकारी हाईस्कूल,
मैसूरु – 10

आदरणीय महोदय,
विषय : छुट्टी के लिए प्रार्थना हेतु।
उपयुक्त विषय के संबंध में आपसे निवेदन है कि दि 01-10-17 से दि : 06-10-17 तक मेरे भाई की शादी में भाग लेने के लिए बेंगलूरु जा रही हैं, इसलिए मैं विद्यालय नहीं | आ सकती। अतः आपसे प्रार्थना करती हैं कि इन छ: दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें।

आपकी आज्ञाकारी छात्रा,
सुधा

अभिभावक के हस्ताक्षर
सुधा

IV. शब्द और अर्थ का सही मिलान कीजिए :
Karnataka Solutions for Class 8 Hindi वल्लरी Chapter 8 छुट्टी पत्र 1

v. नमूने के अनुसार शब्द बदलिए :

  1. महोदय → महोदया
  2. सदस्य → सदस्या
  3. प्राचार्य → प्राचार्या
  4. छात्र → छात्रा
  5. शिष्य → शिष्या

VI. नमूने के अनुसार वाक्य बदलिए :
उदा :
मैं बेंगलूरु जा रहा हैं।
मैं बेंगलूरु जा रही हैं।

1. वह विद्यालय जा रहा है।
वह विद्यालय जा रही है।

2. वे खाने के लिए जा रहे हैं।
वे खाने के लिए जा रही है ।

3. आप बाज़ार जा रहे हैं।
आप बाज़ार जा रही है।

शिष्या

VII. माता-पिता के साथ यात्रा पर जाने के लिए पाँच दिन की छुट्टी की प्रार्थना करते हुए छुट्टी पत्र लिखिए :

दिनांक : 20-4-2017

प्रेषक

गिरिजा
सरकारी हाईस्कूल
चिंतामणि – 563125

सेवा में,

कक्षा अध्यापक
सरकारी हाईस्कूल
चिंतामणि – 563125

महोदय,
विषय : छुट्टी के लिए पत्र
उपर्युक्त विषय के अनुसार आपसे सविनय निवेदन है कि दिनांक 20-4-2017 तक में मेरा माता-तिपा के साथ। यात्रा पर जाना चाहिए, इसलिए कृपा करके मुझे छुट्टी प्रदान करें ।
धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी छात्रा
गिरिजा

स्थल : शिड्लघट्टा
दिनांक – 20/4/2017

प्रेषक

माला एस वी
बी.जी.एस. पब्लिक स्कूल
शिड्लघट्टा

सेवा में,

प्रधानाध्यापकजी
बी.जी.एस. पब्लिक स्कूल
शिड़लघट्टा

विषय : चार दिन की छुट्टी माँगते हुए
मान्यवर,
उपर्युक्त विषय के संबंध में आपसे निवेदन है कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। बुखार हो गया है। इसलिए 23/4/2017 से 24/4/2017 तक चार दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें ।

धन्यवाद सहित
अभिभावक के हस्ताक्षर ।

आपकी आज्ञाकारी छात्रा
माला एस.वि

III. नीचे लिखे छुट्टी पत्र को क्रमानुसार लिखिए :

दिनांक : 30/9/2017

प्रेषक
आठवी कक्षा
सरकारी हाईस्कूल
मैसूर – 10
सेवा में,

प्रधानाध्यापक
सरकारी हाईस्कूल
मैसूर – 10

आदरणीय महोदय,
विषय : छुट्टी के लिए प्रार्थना हेतु
उपर्युक्त विषय के संबंध में आपसे निवेदन है कि दिनांक 01-10-2017 से दि : 6-10-2017 तक मेरे भाई की शादी में भाग लेने के लिए बेंगलूर जा रही हैं, इसलिए मैं विद्यालय नहीं आ सकती। अतः आपसे प्रार्थना करती हैं कि इन छः दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें।

धन्यवाद,
अभिभावक के हस्ताक्षर

आपकी आज्ञाकारी छात्रा
सुधा ।

छुट्टी पत्र Summary in Hindi

छुट्टी पत्र पाठ का सारांश :
पत्र-लेखन एक कला है। छात्रों को छुट्टी पत्र की रुपरेखाएँ जानना आवश्यक है। पत्र लिखनेवाला कौन है, किसे लिख रहा है, कौन-सी जानकारी दे रहा है – इसे जानना जरुरी है।

इस पाठ में आठवी-कक्षा की लड़की सुधा, प्रधानाध्यापक के नाम छुट्टी पत्र लिख रही है। भाई की शादी में भाग लेने के लिए उसे मैसूरु से बेंगलूरु जाना है। उसे तीन दिन की छुट्टी चाहिए।

छुट्टी पत्र Summary in English

From
Sudha
VIII Std Government High School
Mysore – 570020
To
The headmaster Government High School
Mysore – 570020
Respected sir
Subject:- Request for three days leave
Me Sudha, I am a student studying in your school and I hereby request you to grant me three days leave. I want to attend my brother’s marriage from 4-10-2011 to 06-10-2011. So I cannot come to school. So, kindly grant me leave.
Thank you
Your obedient student
Sudha
Signature of the parents.

छुट्टी पत्र Summary in Kannada

छुट्टी पत्र Summary in Kannada 1
छुट्टी पत्र Summary in Kannada 2
छुट्टी पत्र Summary in Kannada 3

KSEEB Solutions for Class 8 Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *