You can Download सौर ऊर्जा Questions and Answers Pdf, Notes, Summary Class 9 Hindi Karnataka State Board Solutions to help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.
सौर ऊर्जा Questions and Answers, Notes, Summary
अभ्यास
I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
प्रश्न 1.
सूर्य पृथ्वी से लगभग कितने कि.मी. की दूरी पर
उत्तर:
सूर्य पृथ्वी से लगभग 15 करोड कि.मी. की दूरी पर है।
प्रश्न 2.
सौर ऊर्जा का अर्थ क्या है ?
उत्तर:
सौर ऊर्जा का अर्थ है सूर्य-शक्ति है।
प्रश्न 3.
सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने के मुख्यतः कितनी तकनीकें हैं ?
उत्तर:
सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने के मुख्यतः दो तकनीके हैं।
प्रश्न 4.
घरों में सौर ऊर्जा का उपयोग कैसे किया जा | सकता है ?
उत्तर:
घरों में सौर ऊर्जा का उपयोग पानी गरम करने और बिजली मिलने के लिए होता है।
प्रश्न 5.
सोलार कुकर को हिंदी में क्या कहते हैं ?
उत्तर:
सोलार कुकर को हिंदी में सौर जूला पाचक कहते है।
प्रश्न 6.
सौर पथ-दीप से किसकी बचत होती है ?
उत्तर:
सौर पथ-दीप से बिजली की बचत होती है।
II. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :
प्रश्न 1.
सूर्य कितना शक्तिशाली है ? उससे बिजली बनाने का काम कबसे शुरु हुआ है ?
उत्तर:
सूर्य उर्जा के एक हिस्से मात्र में हमारी ऊर्जा संबंधी आदी आवश्यकताएँ पूर्ण हो सकती है। जैसे जैसे बिजली का उपयोग तथा माँग बढने लगी तब सूर्य से बिजली बनाने का काम शुरु हुआ।
प्रश्न 2.
सूर्य से हमें क्या-क्या मिलता है ?
उत्तर:
सूर्य से हमें ताप, प्रकाश मिलता है तथा बिजली का उत्पादन भी होता है। नवीकरणीय योग्य उर्जा का उत्पादन होता है।
प्रश्न 3.
नवीकरणीय योग्य ऊर्जा का उत्पादन मुख्यतः किन तत्वों से हो सकता है ?
उत्तर:
नवीकरणीय योग्य ऊर्जा का उत्पादन मुख्यतः जल, वायु और सूर्य इन तीन तत्वों से हो सकता है। इसे जल ऊर्जा, वायु ऊर्जा और सौर ऊर्जा भी कहा जाता है।
प्रश्न 4.
तीन ऊर्जाओं के नाम लिखिए।
उत्तर:
जलउर्जा, वायुउर्जा और सौर उर्जा कहा जाता है।
प्रश्न 5.
सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने के लिए उपलब्ध तकनीकें कौन-सी है ?
उत्तर:
सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने के लिए उपलब्द दो तकनीके उपलब्ध है – एक है फोटोवोल्टाइट और दूसरा है कॉन्सेंट-टिंग।
प्रश्न 6.
सौर लालटेन के बारे में लिखिए।
उत्तर:
सौर ऊर्जा का उपयोग सौर लालटेन में होता है। यह हल्का होता है। इसे जलाने के लिए मिट्टी का तेल, पेट-ल या गैस की जरूपत नही पडती।
III. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
- सूर्य पृथ्वी से है बहुत दूर, किन्तु है बहुत ___________ ।
- सौर ऊर्जा उत्पादन की तकनीक में ___________ से वृद्धि हुई है।
- सौर ऊर्जा को सीधे ___________ में बदला जा सकता है।
- कृषि क्षेत्र में जल निकालने के लिए ___________ का उपयोग किया जाता है।
उत्तर:
- सूर्य पृथ्वी से है बहुत दूर, किन्तु है बहुत शक्तिशाली ।
- सौर ऊर्जा उत्पादन की तकनीक में तेजी से वृद्धि हुई है।
- सौर ऊर्जा को सीधे बिजली में बदला जा सकता है।
- कृषि क्षेत्र में जल निकालने के लिए सौर पंप का उपयोग किया जाता है।
IV. जोडकर लिखिए
1. | यातायान के क्षेत्र में | सौर चूल्हा पाचक। |
2. | औद्योगिक क्षेत्र में | पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता। |
3. | सौर ऊर्जा से | बिजली से ज्यादा सुरक्षित है। |
4. | सौर ऊर्जा | अधिक लाभदायक सिद्ध हुआ है। |
5. | सोलार कुकर | ईंधन की बचत होती है। |
उत्तर:
1. | यातायान के क्षेत्र में | ईंधन की बचत होती है। |
2. | औद्योगिक क्षेत्र में | अधिक लाभदायक सिद्ध हुआ है। |
3. | सौर ऊर्जा से | पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता। |
4. | सौर ऊर्जा | सौर चूल्हा पाचक। |
5. | सोलार कुकर | बिजली से ज्यादा सुरक्षित है। |
V. विलोम शब्द लिखिए
- पूर्ण
- प्रकाश
- बढना
- प्रमुख
- गरम
- हल्का
- अधिक
- लाभ
- उपयोगी
- सुरक्षित
उत्तर:
- पूर्ण x अपूर्ण
- प्रकाश x अँधेरा
- बढना x घटना
- प्रमुख x गौण
- गरम x ठंडा
- हल्का x भारी
- अधिक x ज्यादा
- लाभ x नुकसान
- उपयोगी x निरुपयोगी
- सुरक्षित x असुरक्षित
VII. कल और आज का अंतर स्पष्ट कीजिए :
- पैदल यात्रा विभिन्न सवारी
- टेलीफोन मोबाईल
- रेकॉर्डप्लेयर सीडी
- हाथ से कपडे धोना वॉशिंग मशीन
- पंखा एसी
IX. कन्नड में अनुवाद कीजिए :
प्रश्न 1.
सौर ऊर्जा का अर्थ है सौर-शक्ति।
उत्तर:
ಸೌರ ಊರ್ಜಾ ಎಂದರೆ ಸೂರ್ಯಶಕ್ತಿ
प्रश्न 2.
सूर्य से हमें ताप भी मिलता है, प्रकाश भी।
उत्तर:
ಸೂರ್ಯನಿಂದ ನಮಗೆ ಶಾಖ ಹಾಗೂ ಬೆಳಕು ಸಹಾ ದೊರೆಯುತ್ತದೆ.
प्रश्न 3.
सौर ऊर्जा से पानी भी गरमाया जा सकता है।
उत्तर:
ಸೂರ್ಯಶಕ್ತಿಯಿಂದ ನೀರನ್ನು ಸಹಾ ಕಾಯಿಸಬಹುದು
प्रश्न 4.
वाह ! सौर पथ-दीप से होती है बिजली की बचत।
उत्तर:
ವಾಹ್ ! ಸೂರ್ಯ ಬೀದಿ ದೀಪದಿಂದ ವಿದ್ಯುತ್ ಉಳಿತಾಯವಾಗುತ್ತದೆ.
प्रश्न 5.
सौर ऊर्जा बिजली से ज्यादा सुरक्षित है।
उत्तर:
ಸೂರ್ಯಶಕ್ತಿ ವಿದ್ಯುತ್ ಶಕ್ತಿಗಿಂತ ಹೆಚ್ಚು ಸುರಕ್ಷಿತವಾಗಿದೆ.
X. वर्ग पहेली में बिजली से चलनेवाली कुछ चीजों के नाम हैं। उन्हें चुनकर लिखिएः
- मेटो
- धुलाई यंत्र
- रेडियो
- दूरदर्शन
- पंखा
- संगणक
- रेल
XII. अनुरूपता
- रात : चाँद :: दिन : _____
- चाँद : चाँदनी :: सूर्य : _____
- शक्तिशाली : उपसर्ग शब्द :: शक्तिहीन : _____
- जलशक्ति : जलऊर्जा :: सूर्यशक्ति : _____
उत्तर:
- रात : चाँद :: दिन : सूर्य
- चाँद : चाँदनी :: सूर्य : रोशनी
- शक्तिशाली : उपसर्ग शब्द :: शक्तिहीन : प्रत्यय शब्द
- जलशक्ति : जलऊर्जा :: सूर्यशक्ति : सौरऊर्जा
भाषा ज्ञान
II. निम्नलिखित चिह्नों को पहचानकर रिक्त स्थान भरिए :
- उदाहरण चिह्न – ” “
- पूर्ण विराम – |
- अल्पविराम – ,
- विवरण चिह्न – :
- प्रश्नसूचक – ?
- कोष्ठक – ( )
- अर्धविराम – ;
- योजक चिह्न – –
सौर ऊर्जा Summary in Hindi
सौर ऊर्जा पाठ का सारांश –
हजारो सालो में हम सूर्य की उर्जा का उपयोग करते आ रहे है। सूर्य पृथ्वी से लगभग 15 करोड कि.मी. दूरी पर है परंतु बहुत शक्तिशाली उर्जा है। उसकी उर्जा के एक हिस्से मात्र से हमारी उर्जा संबंधी सारी आवश्यकताएँ पूर्ण हो सकती है। सौर ऊर्जा का मतलब सूर्यशक्ति है। अंग्रेजी में ‘Solar Energy’ कहते हैं। सूर्य से हमें ताप और प्रकाश मिलता है। बिजली का उपयोग तथा माँग बढने लगी तब प्रारंभ हुआ सूर्य से नवीकरणीय योग्य उर्जा का उत्पादन।
योग्य उर्जा का उत्पादन मुख्यतः वायु, जल तथा सूर्य इन तत्वों से हो सकता है। इसे जल उर्जा, वायु उर्जा और सौर उर्जा कहा जाता है। सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने के प्रमुख रूप से दो तकनीके उपलब्द है। एक है। फोटोवोल्टाइक और दूसरा कॉन्सेंट-टिंग। सौर ऊर्जा का उपयोग सौरऊर्जा, सोलार कुकर, सौर लाइटेन, सौरपथ – दीप में होता है।
सौर ऊर्जा – इससे घरों में बिजली मिलती है। सोलार कुकर (सौर जूल्हा वाचक) – ईधन के बदले सौर ऊर्जा का उपयोग करके खाना पकाया जा सकता है। सौरलालटेन – इसे जलाने के लिए मिट्टी का तेल, पेट-मेल | या गैस की जरूरत नहीं पड़ती। सौर पथ-दीप – इससे बिजली की बचन होती है। जहाँ विद्युत लाइन नहीं लगा सकते ऐसे प्रदेशों में बहुत उपयोगी है।
सौर ऊर्जा Summary in Kannada
सौर ऊर्जा Summary in English
Today the greatest need is for a renewable source of energy. Solar energy is one such energy. Through this lesson, students gain knowledge about solar energy.
We have been using the energy of the sun for thousands of years. But the use of this energy for generating electricity began only in recent times. The sun is at a distance of approximately 15 crore kilometres from the earth. In spite of that, its rays are very powerful. A small part of its energy can help us meet all our energy requirements.
Today solar energy is being used in the production of electricity. We get both heat and light from the sun. As the demand for electricity increased, the man began to search for alternative sources for producing electricity. Thus began the use of solar power as a source of renewable energy. Renewable energy can be produced mainly from three sources – water, air, and the sun. This is respectively called hydropower, wind power, and solar power.
In the last few years, the techniques for producing solar energy have improved tremendously. There are two techniques for producing electricity from solar energy. One is ‘Photovoltaic’ and the other is ‘Concentrating’. Through both these techniques, solar energy can be converted directly into electricity.
Let us see where solar energy is used:
- Solar energy: This is used instead of electricity. This energy is got directly from the sun. This energy can be used to electrify homes and to heat water.
- Solar cooker: Instead of fuel, the solar cooker is used for the purpose of cooking. Food can even be cooked by placing the solar cooker outside the house.
- Solar lantern: This is a very light device. There is no need to use kerosene, petrol or gas to light this.
- Solar street lamp: We can save electricity by using solar street lamps. This is useful in places where electric lines cannot be drawn for the supply of electricity.
Similarly, solar pumps are used in agriculture to draw water for the irrigation of lands. In the field of transport, particularly traffic signals, electricity is being saved due to the use of solar energy. Solar energy has proved beneficial in the industrial field as well. Environmental pollution can be avoided by using solar energy. It is safer than electricity. Undoubtedly solar energy is very useful.