Students can Download Hindi Lesson 5 जिसकी मेहनत उस्की जीत Questions and Answers, Summary, Notes Pdf, KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Karnataka State Board Solutions help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.

Karnataka State Syllabus Class 7 Hindi Chapter 5 जिसकी मेहनत उस्की जीत

जिसकी मेहनत उस्की जीत Questions and Answers, Notes, Summary

I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

प्रश्न 1.
चींटी कहाँ गोल – गोल धूम रही थी?
उत्तर :
एक चींटी चने के दाल के टुकडे के आस – पास गोल – गोल धूम रही थी।

प्रश्न 2.
चींटि के प्रती हमदर्दी किसने दिखाई?
उत्तर :
चींटि के प्रती हमदर्दी टीलू ने दिखाई।

प्रश्न 3.
टीलू ने हमदर्दी से चींटि से क्या पूछा?
उत्तर :
मै तुम्हरे बिल तक पहुँचा दूँ? टीलू ने हमदर्दी से चींटि से पूछा।

प्रश्न 4.
टीलू ने चींटी से क्या सीखा?
उत्तर :
टीलू ने चींटी से सहयोग और अनुशासन के बारे में सीखा।

दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखो :

प्रश्न 1.
मेहनत करने के बारे में चींटी ने क्या कहा?
उत्तर :
मेहनत करने के बारे में चींटी ने कहा कि अगर मैं अपना काम करने में असफल हो जाऊँगी तो मैं बार बार कोशिश करूँगी। मुझे पक्का विश्वास है कि मैं ज़रूर सफल होऊँगी।

प्रश्न 2.
चींटी ने विश्वास के साथ क्या कहा?
उत्तर :
चींटी ने विश्वास के साथ कहा कि कोशिश करके मैं ज़रूर जीत जाऊँगी।

II. विलोम शब्द लिखिए :

  1. पास x दूर
  2. विश्वास x अविश्वास
  3. बहुत x कम
  4. पीछे x आगे
  5. हार x जीत

III. जोड़कर लिखिए :

1. चींटी – अ. मैं हारूँगी नही
2. टीलू ने – आ. काम करना
3. कोशिश करने से – इ. जा रही थीं
4. मेहनत से – ई. धीरे से पूछा
5. एक के पीछे एक – उ. नाचने लगी
उत्तर :
1. उ,
2. ई,
3. अ,
4. आ,
5. इ,

IV. सही शब्दों से खाली जगह भरो:

  1. मैं इसे खुद ले जऊँगी।
  2. तुम इतनी मेहनत करोगी?
  3. दाल आपनी जगह पर नहीं थी।
  4. हमें सहयोग और आनुशासन भी सीखना चाहिए।

ईन वर्णों को चुनकर सार्थक शब्द बनाओ: उदा : चींटी
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 जिसकी मेहनत उस्की जीत 4
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 जिसकी मेहनत उस्की जीत 6

  1. कोशिश
  2. टीलू
  3. मेंहनत
  4. दाल
  5. काम
  6. कतार

V. कन्नड में अनुवाद करो:

  1. मैं तुम्हारे बिल तक पहुँचा दूँ
  2. चींटी को गुस्सा आया
  3. मुझे काम करने दो
  4. कतार में एक के पीछे एक जा रहीं थी।

VI. सही शब्द चुनकर खाली जगह भरो:

1. राधा रमेश ________ बहन है।
अ) का आ) की इ) के

2. राधा सेंट्रल स्कूल में ________ है।
अ) पढती आ) पढने इ) पढते

3. बेटा शब्द का स्त्रीलिंग रूप ________ है।
अ) बेटे आ) बेटियाँ इ) बेटी
उत्तर :
1. की,
2. पढती,
3. बेटी

VII. विजातीय शब्द चुनकर लिखो:

1. तोता, कबूतर, साँप, कौआ
2. बाघ, चीता, सिंह, गाय
3. बस, माता, पिता, बहन
उत्तर :
1-साँप,
2- गाय ,
3-बस

सही वर्गों के समानार्थक शब्द लिखो:

    1. घर।
    2. पुस्त्क
  1. आसमान
  2. भीतर

KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 जिसकी मेहनत उस्की जीत 5
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 जिसकी मेहनत उस्की जीत 7

जिसकी मेहनत उस्की जीत Summary in Hindi

इस पाठ से हम अनुशासन और आत्म विश्वास जैसे मूल्यों के बारे में सीख सकते है। – एक चींटी चने की दाल के आस पास धूम रही थी। टीलू ने पूछा चींटी एनी यह क्य कर ही हो? चींटी बोली मै इस दाल को अपने बिल तक ले जाना चाहती हूँ। कहकर चींटी नाचने लगी। टीलू ने कहा मैं तुम्हारे बिल तक पहुँचा दूँ? चींटी बोली नहीं मै इसे खुद ले जाऊँगी।
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 जिसकी मेहनत उस्की जीत 2
आगर तुम न ले जा सकी तो क्य करोगी? टीलू ने धीरे से पूछा। विश्वास के साथ चींटी ने खा – कोशिश करने पर मै हारूँगी नहीं। तुम इतनी मेहनत करोगी टीलू ने फिर पूछा ईस बार चींटी को गुस्सा आया। वह बोली मेहनत से काम करना बहुत आच्छी बात है। चलो आब तुम मुझे काम करने दो। टीलू वहाँ से चुप चाप हट गया। – थोडी देर बाद टीलू वहाँ आया। उसने देख की दाल अपनी जगह पर नहीं थी। कुच्छ दूरी पर चीटियाँ कतार में एक के पीछे एक चने की दाल को घसीटते ले जा एहीं थी। तब टीलू को लगा – इनसे हमें सहयोग और अनुशासन सीखना चाहिए।

जिसकी मेहनत उस्की जीत Summary in Kannada

KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 जिसकी मेहनत उस्की जीत 1

जिसकी मेहनत उस्की जीत Summary in English

From this lesson we can learn about rules like importance. One ant was roaming near the piece of doll. Teelu asked for the ant, what are you doing?. Ant said that it want to reach that doll near to its house. It said and started to dance. Teelu said that he can reach the doll near to its house. Ant said ‘no sorry’ it self it will reaches the doll to its house. If you can’t! What will you do? Tyler said slowly. Ant said from trying ‘I can’t loos’.
KSEEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 जिसकी मेहनत उस्की जीत 3

Tyler asked again you want to try put effort. This time ant became very anger. By putting effort and doing something it will be good for health, now you live me to do my work. Tyler wants from there. After some hours teller came again and saw the doll was not in its place. One ant was skipping the doll from its leg.

शब्दार्थ :

  • बिल – चींटी क निवास – ಇರುವೆಯ ಮನೆ, ಬಿಲ, Leaving place of Ant
  • हमदर्दी- सुहानुभूति – ಸಹಾನುಭೂತಿ
  • कोशिश – प्रयत्न – ಪ್ರಯತ್ನ, Try
  • हार – पाराजय – ಪರಾಜಯ, ಸಾಲು Loos
  • गुस्सा – क्रोध – ಕೋಪ, Angry
  • ‘मेहनत – परिश्रम – ಪರಿಶ್ರಮ Effect
  • कतार – पंक्ति – ಸಾಲು Lime
  • सहयोग – मिलकर काम करना – ಒಟ್ಟಾಗಿ Group
  • आनुशासन – नियम – ನಿಯಮ, Rules.

KSEEB Solutions for Class 7 Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *